जेएनसीयू के अंग्रेजी विभाग द्वारा विशेष व्याख्यान का आयोजन


राजेंद्र प्रसाद /पारदर्शी विकास न्यूज़ बलिया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के अंग्रेजी विभाग द्वारा शनिवार को ‘ध्वनिविज्ञान का परिचय’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सत्यनारायण तिवारी उपस्थित रहे, जो कि अंग्रेजी विभाग, शहीद स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाज़ीपुर में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. तिवारी ने एम.ए., यूजीसी नेट- जेआरएफ तथा पीएच.डी. की उपाधियाँ प्राप्त की हैं। डॉ. तिवारी का स्वागत डॉ. नीरज कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर किया तथा डॉ. दिलीप मद्धेशिया द्वारा स्मृतिचिह्न प्रदान कर किया गया। डॉ. तिवारी ने ध्वनिविज्ञान की बुनियादी अवधारणाओं पर सरल एवं प्रभावशाली ढंग से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों में भाषाविज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और विषय की बुनियादी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशेष व्याख्यान विद्यार्थियों तथा शोधार्थियों की ज्ञान-वृद्धि में सफल रहा। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अजय कुमार चौबे, सह-आचार्य एवं अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा अफसाना परवीन ने किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रुति राज तोमर ने किया। उक्त कार्यक्रम में बीए-एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर, एमए के विद्यार्थी एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *