जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत आईआईटी-जिमखाना मैदान पर खेले गए जूनियर डिवीजन के मैच में कैम्पस आईआईटी ने शुभ यादव (128 नाबाद, 96 बॉल 13 चौके एवं 3 छक्के), अर्नव कुलकर्णी (43 रन), सौरभ शर्मा (36 पर 4) एवं विवेक कुमार (33 पर 2) की बदौलत कानपुर इगलेट को 8 विकेट से पराजित कर दिया।

- संक्षिप्त स्कोर इस प्रकार है :
कानपुर इगलेट: 9 विकेट पर 199 रन 37 ओवरों में।अजय प्रकाश यादव-70, अनमोल तिवारी-50 एवं तुषार कनौजिया-36 रन, सौरभ शर्मा 36 पर 4 एवं विवेक कुमार 33 पर 2 विकेट।
कैम्पस आईआईटी 2 विकेट पर 200 रन 29 ओवरों में। अर्नव कुलकर्णी-43 एवं शुभ यादव-128 रन नाबाद, विनय कुमार गुप्ता 25 रन पर 2 विकेट।
परिणाम- कैम्पस आईआईटी 8 विकेट से विजयी ।