संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। गाजीपुर निवासी समाज कर्मी सन्त लाल शुक्रवार की देर शाम इस दुनिया से चल बसे। ग्राम प्रधान कमलेश कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता निहाल चंद के परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। खरगापुर में शोक की लहर दौड़ गई है।

सन्त लाल जी का जन्म दिन 12अप्रैल को है। प्रकृति नाराज़ हो गई और शुक्रवार को अपने जन्मदिन से एक दिन पहले उनका निधन हो गया। पंचायत प्रतिनिधियों, अम्बेडकर कल्याण समिति, अम्बेडकर सेवा समिति और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सन्त लाल जी जीवन भर संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की शिक्षाओं और विचारों के प्रति समर्पित रहे। उनके पुत्र निहाल चंद ने बहुजन समाज पार्टी के संगठन की मजबूती और डॉ अम्बेडकर मिशन को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।सन्त लाल -75का निधन बहुजन समाज के लिए अपूर्णनीय क्षति है ।