सम्पर्क मार्ग के निर्माण में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता ने कार्यदाई संस्था को नोटिस थमाई
संजीव भारती / पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी। उत्तर प्रदेश शासन ने लोक निर्माण विभाग से सड़कों की मरम्मत, नवीनीकरण और निर्माण के प्रस्ताव फिर से मांगे हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में भेजे गए अधिकांश प्रस्ताव अभी तक लम्बित हैं। धनावंटन नहीं हुआ है।लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय और निर्माण खंड के कार्यालय शुक्रवार को देर शाम तक खुले रहे। कर्मचारियों ने देर तक काम किया, फिर भी काम पूरा नहीं हो पाया है।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार और इंजीनियर रमेश चंद्र ने पुनः प्रस्ताव और कार्ययोजनाएं तैयार करने के लिए देर शाम तक आफिस में काम किया।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब मिलने पर कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी किया
बरौलिया,मानमतीपुर और कौहार सम्पर्क मार्गों के निर्माण में कार्यदाई संस्था ने घोर लापरवाही की है। अधिशासी अभियंता की ओर से किए गए निरीक्षण में उल्लिखित कमियां दूर करने के बजाय कार्यदाई संस्था ने जानबूझकर ध्यान नहीं दिया।जन शिकायत मिलने पर अधिशासी अभियंता ने अवर अभियंता को मौके पर भेजकर निरीक्षण कराया।
अधिशासी अभियंता इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने कार्यदाई संस्था मेसर्स बंशल हाईवे इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड को नोटिस जारी की है और स्पष्टीकरण न मिलने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया है।