लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) फाइटर चुंगरेंग कोरेन का भी एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो पीएम मोदी से एक अपील करते दिख रहे हैं. कोरेन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके राज्य मणिपुर को शांति चाहिए. यहां हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी खाना-पीना नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने भी इस वीडियो को शेयर कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. इस वीडियो में कोरेन रोते हुए पीएम मोदी से अपील कर रहे हैं. मणिपुर के रहने वाले कोरेन ने पीएम मोदी से कहा कि उनके राज्य को शांति चाहिए. यहां हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी खाना-पीना नहीं मिल रहा है.
बताया जा रहा है कि कोरेन का यह वीडियो मैट्रिक्स फाइट नाइट (MFN) 14 मुकाबले के बाद का है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें कोरेन ने कहा, ‘यह मेरा विनम्र अनुरोध है. मोदी जी… मेरी तरफ से मैसेज देना चाहता हूं.’
कोरेन ने आगे कहा, ‘हिंसा हो रहा है मणिपुर में… करीब एक साल हो गया है. और हर दिन लोग मर रहे हैं. रिलीफ कैम्प में भी काफी लोग रहते हैं. खाना-पीना ठीक से नहीं मिल रहा है… और बच्चा लोग अच्छे से पढ़ाई नहीं कर रहा है. हम लोग भविष्य के लिए बहुत परेशान हैं.’
इतना मैसेज देने के बाद कोरेन अचानक रोने लगे. उनकी आंख से आंसू छलक गए. इसके बाद आंखों में आंसू लिए कोरेन ने आगे कहा, ‘मोदी जी आप एक बार आकर मणिपुर में विजिट कर लीजिए. जल्द से जल्द मणिपुर को शांति चाहिए प्लीज.’