हरियाणा में सनसनीखेज घटना, स्कूटी न देने पर युवक के दोनों हाथ काटे; तीन नामजद

Apr 09, 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज़/जींद। हरियाणा के जींद जिले के सफीदों में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां स्कूटी न देने पर कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक के दोनों हाथ तेजधार हथियार से काट दिए। यह घटना 6 अप्रैल की देर रात हुई और पीड़ित के बयान के बाद अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर तीन युवकों को नामजद किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, शिव कॉलोनी निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि 6 अप्रैल की रात करीब 11:15 बजे जब वह पुरानी चुंगी के पास से अपनी स्कूटी पर घर जा रहा था, तभी भारत, कुणाल उर्फ बिट्टू और सागर ने उसका रास्ता रोक लिया। युवकों ने उससे स्कूटी मांगी, यह कहते हुए कि उन्हें कहीं बाहर जाना है।

नरेंद्र के मुताबिक, जब उसने स्कूटी देने से इनकार किया, तो सागर ने अपने हाथ में लिए तलवार से उसके सिर पर वार किया। बचाव में नरेंद्र ने अपना हाथ ऊपर किया तो तलवार सीधे उसके बाएं हाथ पर लगी, जिससे वह स्कूटी से गिर गया। इसके बाद, कुणाल उर्फ बिट्टू ने लोहे की पाइप से उसके दाहिने हाथ पर वार किया, और फिर भारत ने कुणाल से पाइप लेकर उसके दाहिने हाथ पर दोबारा हमला किया। इस हमले में नरेंद्र के दोनों हाथ कलाई के पास से कट गए। आरोप है कि तीनों युवकों ने उसे जमीन पर गिराकर लातों से भी मारा और जान से मारने की धमकी दी। जब नरेंद्र ने शोर मचाया, तो आसपास के लोग मौके पर आ गए, जिसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए।

घायल नरेंद्र को तुरंत इलाज के लिए पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नरेंद्र के बयान के आधार पर स्कूटी न देने के कारण हाथ काटने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।rns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *