गर्मी की तपिश चरम पर, राहत की उम्मीद अब इंद्रदेव पर

Apr 08, 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज/चंडीगढ़। हरियाणा इन दिनों झुलसा देने वाली गर्मी की चपेट में है। सूरज की तीखी किरणें मानो आसमान से आग बरसा रही हैं। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। मौसम विभाग की मानें तो पारा अभी और चढ़ेगा। लू के थपेड़ों से जनजीवन बेहाल है। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बाहर निकलने से बचने, अधिक से अधिक पानी पीने और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की हिदायत दी गई है।

हालांकि मौसम विभाग ने 10 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव की संभावना जरूर जताई है। ऐसे में अब निगाहें टिकी हैं इंद्रदेव पर — कि आखिर कब होंगे मेहरबान और कब बरसेगी राहत की बारिश? गर्मी की इस जंग में फिलहाल आम आदमी धूप से हारता नजर आ रहा है, और उम्मीद की एकमात्र किरण अब आसमान की ओर उठी निगाहों में छिपी है। अगर चाहो तो मैं इसी खबर को टीवी पैकेज या अख़बार के लिए फॉर्मेट कर सकता हूँ, बताओ? rns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *