सिराज अली कादरी पारदर्शी विकास न्यूज कैसरगंज,बहराइच। कोतवाल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने थाना में तैनात आठ चौकीदारों को साइकिल वितरित किया। चौकीदार साइकिल पाकर खूब गदगद हुए। चौकीदारों को आने-जाने में उनकी सहायता हेतु साइकिल वितरित की गई है।

उत्तर प्रदेश सरकार पुलिसिंग व्यवस्था को अच्छे ढंग से मजबूत करने में लगातार कटिबद्घ है। चौकीदारों को साइकिल से लेकर और भी तमाम सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएगी। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक,दीवान प्रभात सिंह एवं आदि तमाम पुलिसकर्मी के जवान मौजूद रहे।