संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। वृक्षों की सेवा और धरती पर हरियाली बढ़ाने के काम को अपने जीवन का मिशन बनाने वाले वृक्ष मित्र टी पी सिंह के कदम गर्मी आते ही और तेज हो गये हैं। सुबह उनकी दिनचर्या वृक्षों की प्यास बुझाने और उनकी सुरक्षा में ट्री गार्ड तैयार करने के साथ होती है।टी पी सिंह ने सरायखेमा स्थित अम्बेडकर पार्क में बोधिसत्व बाबा साहब डॉ अम्बेडकर की स्मृति में बरगद,पाकड़ और पीपल के वृक्ष रोपित किए हैं। रेलवे की सेवा से रिटायर हुए टी पी सिंह का पूरा जीवन प्रकृति की सेवा में पौधारोपण और धर्मार्थ कार्य के लिए समर्पित है।टी पी सिंह ने वृक्षारोपण को जीवन के सभी संस्कारों से जोड़ने में सराहनीय योगदान किया है। मांगलिक आयोजन हों या सामाजिक कार्यक्रम हर अच्छे कार्य की शुरुआत वे पौधरोपण से करते हैं। स्कूल, कालेज,बाग,पार्क खाली मैदान,खेत , खलिहान हर जगह उन्हें खाली जमीन की तलाश रहती है। पौधरोपण के बाद पौधों की सुरक्षा और वृक्ष बनने तक उनकी लगातार देखभाल उनका रोज का काम है।
पौधरोपण और वृक्षों की सेवा को टी पी सिंह ने जीवन का मिशन बनाया
