जमीन कब्जाने में भाजपा नेता समेत तीन नामजद, 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला जुबलीगंज में पेट्रोल पंप के पास नूरी मस्जिद के बगल स्थित है‌ ज़मीन

Apr 03, 2025 

अजय त्रिपाठी/पारदर्शी विकास न्यूज़ बहराइच।जनपद के नानपारा नगर में स्थित जमीन पर कब्जा करने और पिलर स्थापित करने के चलते पुलिस ने भाजपा नेता समेत तीन नामजद और 100 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नानपारा क्षेत्र के मोहल्ला जुबलीगंज में पेट्रोल पंप के पास नूरी मस्जिद के बगल की ज़मीन स्थित है। इस जमीन पर कुछ लोग अपना दावा कर रहे हैं। इसी को लेकर भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ बुधवार को विवादित जमीन पर पिलर लगा कर तार से घेर रहे थे। तभी उसी ज़मीन पर दुसरे पक्ष के लोग अपनी ज़मीन बता कर विरोध करने लगे। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए काम रोकवा कर दोनों पक्ष के लोगों से कागजात प्रस्तुत करने कों कहा। जिस पर मोहल्ला जुबलीगंज निवासी अजय कुमार गुप्ता, विजय कुमार,राजेश कुमार,नरेन्द्र कुमार ने कोतवाली नानपारा में संयुक्त तहरीर देते हुए लिखा है कि अभिषेक तिवारी पुत्र शिव शंकर तिवारी, शिवा उर्फ शिव शंकर तिवारी पुत्र प्रेम सागर तिवारी निवासी ग्राम नेवादा थाना रामगांव व अभिषेक शुक्ला निवासी चिकवा टोला सहित 80 से 100 अज्ञात लोगों ने मेरे घर के पीछे परती पड़ी ज़मीन पर जबरन कब्ज़ा करना चाह रहे हैं।

नामजद तीनो व्यक्ति फ़ौजदारी करने लगे। जब मैंने नोटिफाइड एरिया सन 1964-65 की नक़ल, छायाप्रति नक़ल आदेश 17 जनवरी वर्ष 1998 न्यायालय पंचम अपर सिविल जज बहराइच एवं सामान्य वाद संख्या 574/92 राम गुलाम बनाम अध्यक्ष नगर पालिका नानपारा संलग्न कर रहा हूँ। इसके बाद भी सभी विरोध करने लगे और जमीन पर कब्जा करने लगे। इस पर पुलिस ने भाजपा नेता शिवा तिवारी समेत तीन नामजद और 100 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अभियुक्त गिरफ्तार किए जाएंगे। RNS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *