भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट जगुआर दुर्घटनाग्रस्त

एक पायलट की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

Apr 03, 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज़/नई दिल्ली। गुजरात के जामनगर जिले में भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट बड़ा हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया है। जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेमसुख डेलू ने घटना की पुष्टि की है। भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्सÓ पर एक बयान जारी कर बताया कि विमान को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा था। पायलटों ने विमान को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की कोशिश की। इसी दौरान दुर्घटना हो गई।

पुलिस के अनुसार, विमान में दो पायलट सवार थे। हादसे के समय एक पायलट समय रहते विमान से बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दूसरे पायलट की मौत हो गई। घायल पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना जामनगर शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के पास हुई। सामने आए एक वीडियो में खेत में आग लगी हुई दिखाई दे रही है। विमान का कॉकपिट और पिछला हिस्सा अलग-अलग स्थानों पर पड़ा हुआ है, और दोनों हिस्सों में आग लगी हुई थी।
भारतीय वायुसेना ने पायलट की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह शोकाकुल परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने हरियाणा के अंबाला में भी एक जगुआर ट्रेनिंग विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। उस घटना में पायलट ने समय रहते खुद को इजेक्ट कर लिया था और किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया था। RNS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *