शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते -राम ललित

प्राथमिक विद्यालय मंगरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामधन वर्मा के सम्मान में हुआ समारोह

संजीव भारती पारदर्शी विकास समाचार अमेठी/जगदीशपुर। प्राथमिक विद्यालय मंगरौली के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामधन वर्मा ने 31मार्च को सेवा से अवकाश प्राप्त कर लिया है। रामधन वर्मा के सम्मान में बुधवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी ललित कुमार ने सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन पर्यन्त चलने वाली प्रक्रिया है। शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक की भूमिका एक अनुभवी और समझदार नागरिक के रूप में समाज के नेता और निर्माणकर्ता के रूप में होती है। उन्होंने सेवानिवृत्त रामधन वर्मा को सुखद, स्वस्थ और समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सेवा से अवकाश के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग के रचनात्मक कार्यों से हमेशा जुड़े रहें।

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अब्दुल रसीद ने सरकारी सेवा में आना और सेवा से अवकाश प्राप्त करना प्रकृति के नियमों में शामिल हैं। एक शिक्षक अपने अच्छे कार्यों से सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज में सम्मान जनक स्थान बनाए रखता है। रामधन वर्मा को अब समाज को अपनी सेवाएं देने के लिए पूरा समय मिलेगा वे स्वतंत्र रूप से सतत शिक्षा के विद्यार्थी और शिक्षक के रूप में काम कर सकेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार,राम ललित, जगदीश पुर सतीश सिंह मुसाफिरखाना अजय सिंह, वीरेंद्र, शिव प्रताप, दुर्गा, श्याम शरण,राम नारायण सरोज, हरिभान, मोलहु राम ,प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *