डी एम ने बच्चों को तिलक लगाया, बांटे स्कूल बैग

नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत के स्कूल चलो अभियान की भव्य शुरुआत हुई

संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत के साथ मंगलवार को स्कूल चलो अभियान का भव्य शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और जिला अधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्कूल चलो अभियान का आगाज किया।स्कूल चलो अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद अमेठी के 1570 विद्यालयों में 148000 बच्चे पंजीकृत थे, आज 1 अप्रैल से नया सत्र प्रारंभ हुआ है जिसके तहत नए बच्चों का नामांकन प्रारंभ हो गया है।


डी एम निशा अनंत ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराएं और अभिभावकों से सहयोग लेते हुए स्कूल में छोटे बच्चों के लिए आनंददाई शिक्षा का वातावरण तैयार करें। उन्होंने बच्चों को स्कूल बैग भी वितरित किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने कहा कि प्राइमरी स्कूल अब पहले जैसे नहीं रहे ‌। सरकार की ओर से हर तरह के संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। सभी शिक्षक अपने पाल्यों की तरह बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने बच्चों को क्रिएटिव एजूकेशन देने और करके सीखने का वातावरण बनाने का सुझाव दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *