अज्ञात कारणों से लगी आग बीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़
जरवल,बहराइच। अज्ञात कारणों से लगी आग में बीस बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों ने पानी का इंजन चलाकर आग पर काबू पाया ग्रामीणों ने बताया कि दमकल एक घंटा देर से पहुंचा तबतक आग पर काबू पा लिया गया था।

जरवलरोड थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रुदाइन में जरवल देहात बार्डर पर सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से अचानक गेहूं के खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने रज्जब अली दो बीघा,फजल दो बीघा,अहमद चार बीघा,भल्लर दो विस्वा,निसार दो बीघा,लैल्तुलनिशा दो बीघा,मसूद तीन बीघा,राजाराम एक बीघा,विहारी एक बीघा,अशरफुल डेढ बीघा गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। हवा के तेज होने के चलते किसान अपनी गेहूं की फसल बचाने में नाकाम रहे ग्रामीणों ने पानी के इंजन से आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर दमकल एक घंटा देर से पहुँचा तबतक लोगों के गेंहू की फसलें राख हो चुकी थी थाने व जरवल चौकी की फोर्स भी पहुंच गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *