अजमेर के ब्यावर में तेजाब फैक्ट्री से नाइट्रोजन गैस का रिसाव, मालिक की मौत

Apr 01, 2025

पारदर्शी विकास न्यूज़/अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के ब्यावर इलाके में स्थित तेजाब बनाने वाली फैक्ट्री में नाइट्रोजन गैस के लीक होने से 1 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग बीमार हो गए।
घटना बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी केमिकल फैक्ट्री में हुई है। मृतक की पहचान फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि फैक्ट्री के टैंकर में 27 टन नाइट्रोजन गैस थी, जिसमें से 18 टन को खाली किया जा चुका था और 7 टन गैस को खाली करना था।

इसी दौरान किसी ने टैंकर का ढक्कर खोल दिया, जिससे गैस लीक होने लगी और हवा में घुल गई। गैस के सीधे चपेट में आने से मालिक की मौत हुई। उन्होंने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में दम तोड़ा। गैस आसपास के इलाकों में भी फैल गई। घटना की सूचना पर जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत और पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह भी रात में अस्पताल पहुंचे और बीमार लोगों की स्थिति का जायजा लिया।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री रिहायशी इलाके में थी, जिससे गैस ने अधिक लोगों को अपनी चपेट में लिया। अभी अस्पताल में करीब 40 लोग भर्ती हैं। उन्होंने सांस लेने में तकलीफ, आंख में जलन और घबराहट की शिकायत बताई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। RNS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *