आरोपी के परिजनों से की गहन पूंछतांछ
गौरव सिंह पारदर्शी विकास न्यूज़ बंादा। जिले की तीन युवतियों को नौकरी दिलाने के नाम पर कई माह तक शहर के तीन रईसजादों द्वारा किये गये शारीरिक उत्पीड़न के मामले में जहां एक मास्टर माइंड की नवीन विश्वकर्मा की गिरफ्तारी हो चुकी है। तो वहीं तीन दुराचार के आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं पुलिस ने शहर के जिला परिषद चौराहा स्थित एक आरोपी आशीष अग्रवाल के घर पर छापेमार कार्यवाही करते हुए उसके घर पर मौजूद परिजनों से गहनता से पूंछतांछ की। छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। लेकिन पुलिस के हांथ आरोपी आशीष अग्रवाल नहीं लगा। वहीं मामले के दो अन्य आरोपियों स्वतंत्रत साहू उर्फ मइयन और लोकेन्द्र प्रताप के घरों पर पुलिस की छापेमारी न होने पर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दबी जुबान लोग यह कह रहे हैं कि गुटखा माफिया स्वतंत्र साहू की पहुंच आगे जिम्मेदार बेबस हैंं। इसी वजह से उसके घर पर अभी तक छापेमारी नहीं की गई है।
स्वतंत्र साहू के सेटिंग की हो रही चर्चाएं
बांदा। तीन युवतियों के शारीरिक शोषण के आरोपी स्वतंत्र साहू उर्फ मइयन के सेंटिंग चर्चाएं जोरों पर हैं। सूत्रों की माने तो गुटखा कारोबारी ने अपने रसूख के बल पर पूरे मामले को सेट कर लिया है। अभी माहौल ठंडा होने का इंतजार गुटखा कारोबारी कर रहा है। जैसे ही मामला ठंडा जो जायेगा वैसे ही आरोपी स्वतंत्र साहू अपने बिल से बाहर प्रकट हो जायेगा। गुटखा कारोबारी के मुहल्ले के कुछ लोगों का कहना है कि स्वतंत्र साहू ने अवैध तरीके से धन अर्जित करके करोड़ों रूपये की प्रापर्टी बना रखी है। कई कोठियों और हवेलियों में उसके द्वारा अय्याशी का काम किया जाता है। यदि पुलिस गहनता से जांच करेगी तो परत दर परत सारा मामला खुलता चला जायेगा।