हर प्रकार की परिस्थितियों से निपटने वाला बने शिक्षक- प्रोफेसर सोनी

किसान पीजी कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चल रहा पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर संपन्न

अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज
बहराइच। किसान पीजी कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए चल रहे पांच दिवसीय रोवर्स रेंजर्स शिविर का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीएड विभाग के प्रभारी प्रोफेसर ओपी सोनी ने कहा कि शिक्षकों को हर प्रकार की स्थिति से निपटने वाला होना चाहिए। इसके लिए पाठ्यक्रम में बीएड विद्यार्थियों के लिए रोवर्स रेंजर्स शिविर का आयोजन किए जाने की व्यवस्था है।


समारोह को संबोधित करते हुए विभाग के प्रोफेसर उस्मान ने कहा कि इस प्रकार के शरीर के माध्यम से विद्यार्थी बिना बर्तन के भजन बनाना जंगलों में झोपड़ी बनाना बीमार व घायल साथियों के लिए स्टेशन बनाना विभिन्न प्रकार की गांठ लगाना तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित विभिन्न प्रकार की विधाएं सीखते हैं। रोवर्स रेंजर्स के जिला मुख्य संगठन कन्हैयालाल गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के शिविर विद्यार्थियों में आत्मिक और मानसिक बल प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम को मनोज पांडे ए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद कुमार डॉक्टर उदय प्रताप सिंह डॉक्टर दयानंद डॉक्टर अर्चना निगम आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *