चिराग और पारस की पार्टी फिर एक हो जाए… सीट शेयरिंग पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता ने रखा प्रस्ताव

पशुपति पारस के साथ सीट शेयरिंग पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता ने प्रस्ताव रखा कि चाचा-भतीजे की पार्टियां फिर से एक हो जाएं. पशुपति पारस ने इस मीटिंग के दौरान इसे लेकर अपना रुख स्पष्ट करने के साथ ही यह भी साफ किया कि वह हाजीपुर सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. 

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट शेयरिंग की कसरत जारी है. 40 सीटों वाले बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के लिए सीट शेयरिंग मुश्किल साबित हो रही है. हाजीपुर लोकसभा सीट गठबंधन के लिए गले की हड्डी बन गई है. चिराग पासवान अपने पिता की विरासत बताते हुए इस सीट पर लगातार दावा कर रहे हैं, रैलियां कर दम दिखा रहे हैं. वहीं, चिराग के चाचा और हाजीपुर से सांसद पशुपति पारस भी यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. पशुपति पारस ने सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत में भी साफ कहा है कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पशुपति पारस ने सीट शेयरिंग को लेकर एक दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव और प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान पशुपति ने साफ कहा कि वह हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. विनोद तावड़े ने पशुपति पारस को फिर से भतीजे के साथ हो लेने की सलाह दी. बीजेपी महासचिव ने पशुपति पारस के सामने प्रस्ताव रखा कि चिराग और उनकी पार्टी फिर से एक साथ आ जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *