बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने पूरे धमाके के साथ थिएटर्स में दम दिखाना शुरू कर दिया है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जनरली हॉरर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बहुत धुआंधार सफलता नहीं मिलती है. मगर अजय की फिल्म इस नियम को तोड़ने जा रही है.
सुपरनेचुरल थ्रिलर ‘शैतान’ ने पहले ही दिन से थिएटर्स में भीड़ जुटाना शुरू कर दिया था. अब फिल्म जबरदस्त कामयाबी के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड पूरा कर चुकी है. ‘शैतान’ को मिलाकर इस साल अजय के खाते में 5 फिल्में हैं. इस साल की उनकी पहली रिलीज ‘शैतान’ ने ओपनिंग वीकेंड में ही ये ट्रेलर दिखा दिया है कि अजय इस साल क्या कमाल करने वाले हैं. अजय की ये फिल्म उनके लिए कुछ सॉलिड रिकॉर्ड लेकर आई है.
2024 का दूसरा टॉप वीकेंड
ये साल अपने तीसरे महीने में पहुंच चुका है और बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड से ज्यादा ऐसी फिल्में नहीं आई हैं जो बहुत बड़ी कमाई कर सकें. ऐसे में ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ के बाद कोई ऐसी फिल्म नहीं आई जिसका वीकेंड कलेक्शन 50 करोड़ रुपये हुआ हो. अब अजय की फिल्म ने ये कमाल किया है. ‘शैतान’ का वीकेंड कलेक्शन, 55.13 करोड़ रुपये, इस साल का दूसरा टॉप वीकेंड कलेक्शन है.