Apr 08, 2025
पारदर्शी विकास न्यूज/मुंबई। आईपीएल 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया. वानखेड़े स्टेडियम में एमआई के खिलाफ यह जीत आरसीबी के लिए 10 साल बाद आई. लेकिन, इस ऐतिहासिक जीत से भी ज्यादा सुर्खियां विराट कोहली ने बटोरीं, जिन्होंने खुशी में आरसीबी के विकेटकीपर-बल्लेबाज जीतेश शर्मा का माथा चूम लिया. आरसीबी द्वारा दिए गए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत खराब रही और रयान रिकेल्टन सस्ते में पवेलियन लौट गए. रिकेल्टन के इस विकेट में आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के साथ-साथ सबसे अहम भूमिका विकेटकीपर जीतेश शर्मा की भी रही.
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज को जोश हेजलवुड की गेंद पैड पर लगी, लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील ठुकरा दी. हेजलवुड की दिलचस्पी दिख रही थी, लेकिन जितेश शर्मा ने मामले को अपने हाथों में ले लिया. जितेश शर्मा दौड़ते हुए पिच पर यह देखने के लिए गए कि गेंद कहां टिप हुई है. रिव्यू लेने से पहले यह एक गंभीर जासूसी का काम था. इसके बाद बिना किसी हिचकिचाहट उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को डीआरएस लेने के लिए राजी कर लिया. यह रिव्यू एक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ. बॉल-ट्रैकिंग ने पुष्टि की कि गेंद लाइन में पिच हुई थी और स्टंप्स से टकराने वाली थी, जिसके बाद मैदानी अंपायर के फैसले को पलट दिया गया और रिकेल्टन को आउट दिया गया.
रिव्यू सफल होने के बाद आरसीबी कैंप खुशी से झूम उठा और जश्न के बीच, कैमरों ने एक दिल को छू लेने वाला पल कैद कर लिया – पूरी तरह से उत्साहित विराट कोहली ने खुशी में जितेश शर्मा के माथे पर चुंबन लिया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. बता दें कि, मैच में जितेश शर्मा सिर्फ विकेटकीपिंग के मामले में ही हीरो नहीं थे. इससे पहले, बल्ले से भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर आरसीबी को वह बढ़त दिलाई जिसकी उन्हें जरूरत थी. rns