भारी गिरावट के बाद शेयर मार्केट में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1200 अंक भागा; निफ्टी में भी 350 अंकों की तेजी

Apr 08, 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज/मुंबई। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार ट्रंप टैरिफ के खौफ से मंगलवार को उबरते हुए रिकवरी मोड में नजर आया। सोमवार की बड़ी गिरावट झेलने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मार्केट ओपन होते ही 1200 अंक उछल गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी 350 अंक की जोरदार उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत की।्शेयर मार्केट में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत होने के साथ ही बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 73,137.90 की तुलना में उछलकर 74,013.73 पर ओपन हुआ और कुछ ही देर में उछलकर 74,265.25 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी की बात करें, तो ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 22,161.60 के लेवल से चढ़कर 22,446.75 पर खुला और कुछ ही मिनटों में ये 22,577.55 के लेवल पर पहुंच गया।

सोमवार को शेयर बाजार में तेजी के संकेत पहले से ही मिलने लगे थे। जी हां जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों तूफानी तेजी देखने को मिल रही थी, तो वहीं 4 भी शुरुआती कारोबारी में करीब 400 अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा था। जापान के निक्केई में जबरदस्त 7त्न की उछाल देखने को मिली। ॥शठ्ठद्दद्मशठ्ठद्द ॥ड्डठ्ठद्दस्ड्डठ्ठद्द ढ्ढठ्ठस्रद्ग& भी करीब 3त्न की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

भारतीय शेयर मार्केट में बीते कारोबारी दिन सोमवार को कत्लेआम मचा हुआ था। मार्केट ओपन होने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी धराशायी नजर आए थे। बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 75,364.69 की तुलना में फिसलकर 71,449 के लेवल पर खुला था और कुछ ही देर में 71,425 के स्तर तक टूट गया था। हालांकि, अंत में कुछ रिकवरी देखने को मिली, फिर भी स्द्गठ्ठह्यद्ग& 2226.79 अंक या 2.95 फीसदी गिरकर 73,137.90 के लेवल पर क्लोज हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *