Apr 01, 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़/अहमदाबाद। गुजरात के बनासकांठा जिले में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हुई है।
घटना डीसा कस्बे में हुई है। हादसे में घायल 6 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अग्निशमन की टीम ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला। पुलिस ने अभी तक 7 शव बरामद किए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
धुनवा रोड पर स्थित दीपक ट्रेडर्स नाम की पटाखा फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है। यहां विस्फोटक जमा कर पटाखा बनाया जाता है। मंगलवार को फैक्ट्री में छोटी आग से विस्फोट हुआ, जिसके बाद भीषण आग लग गई। कुछ लोगों का कहना है कि फैक्ट्री के बॉयलर में विस्फोट हुआ था।
पुलिस का कहना है कि धमाके से फैक्ट्री के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए और छत ढह गई, जिसमें कई लोग दबे हैं।
मामले की जांच की जा रही है। RNS