Apr 01, 2025
पारदर्शी विकास न्यूज़/नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा से मंगलवार दोपहर को आग लगने खबर सामने आई है। आग सेक्टर 18 स्थित अट्टा मार्केट के कृष्णा अपरा प्लाजा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में लगी है। आग लगने के बाद कॉम्प्लेक्स में चीख-पुकार मच गई। पुलिस और अग्निशमन की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 50 से अधिक लोगों को बचाया है।
कुछ लोगों ने इमारत से कूदकर और रस्सी से उतरकर अपनी जान बचाई। दमकलकर्मियों ने कॉम्प्लेक्स के सभी शीशे तोड़ दिए हैं। नोएडा का अट्टा मार्केट काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है। यह ठीक नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास है। जिस कॉम्प्लेक्स में आग लगी है, उसमें कई दुकानें और कंपनियों के ऑफिस हैं।
इमारत में आग कैसे लगी, इसका कारण सामने नहीं आया है, लेकिन प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस जांच कर रही है। इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने वाले 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि इमारत के बेसमेंट में आग लगी थी, जो धीरे-धीरे प्रथम तल और उसके बाद दूसरे तल तक पहुंच गई।
बेसमेंट में काम करने वाले लोग आग लगने के बाद ऊपर की ओर भागे थे। आग ने तेजी से पहले और दूसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।
दमकल के कुल 6 वाहन मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने ऊपरी मंजिल के लोगों को किसी तरह बचा लिया है। घटना में 7 लोग घायल हुए हैं।RNS