गुलाब चंद कटारिया की पदयात्रा जलियांवाला बाग में संपन्न

Apr 09, 2025 

पारदर्शी विकास न्यूज़/अमृतसर। पंजाब सरकार के युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान के तहत राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा डेरा बाबा नानक से शुरू किया गया जागरूकता मार्च आज जलियांवाला बाग पहुंचकर समाप्त हुआ। पदयात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को राज्यपाल ने जलियांवाला बाग से पंजाबियों को संबोधित करते हुए देश और धर्म की खातिर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पूर्वजों का जिक्र कर राज्य से नशे को खत्म करने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश और धर्म के लिए सबसे अधिक बलिदान देने वाले राज्य में नशे की बुरी आदत के लिए कोई स्थान नहीं है।

कटारिया ने लोगों से नशे के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ने की अपील की और कहा कि जब तक आम लोग इस अभियान का समर्थन नहीं करेंगे, न तो वे और न ही सरकारें अकेले नशे की बीमारी को खत्म कर सकती हैं। उन्होंने मंच पर उपस्थित विभिन्न दलों के नेताओं से भी अपील की कि वे इस मुद्दे पर राजनीति न करें, बल्कि इसे समाप्त करने के लिए पूरी ईमानदारी से आगे आएं। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ यह पदयात्रा महज राज्यपाल का एक दौरा न होकर एक जन आंदोलन के रूप में विकसित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह अभियान किसी सरकार का नहीं बल्कि जनता का होना चाहिए ताकि हर गांव व मोहल्ले में लोग आगे आकर नशे के खिलाफ आवाज उठाएं। राज्यपाल ने कहा कि सीमा पर स्थित गांवों की सुरक्षा के लिए गठित रक्षा समितियां, जो मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में अच्छा काम कर रही हैं, को उनके प्रदर्शन के आधार पर गांवों के विकास के लिए अधिक धनराशि दी जानी चाहिए। उन्होंने यात्रा में सहयोग देने के लिए स्कूली बच्चों, शिक्षकों, पंचायतों, किसानों, व्यापारियों, खिलाड़ियों, राजनीतिक दलों, जिला प्रशासन और उद्योगपतिायों सहित सभी का आभार व्यक्त किया तथा उनसे इस अभियान को निरंतर जारी रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से यह जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

इससे पहले पंजाब के राज्यपाल ने सुबह चार बजे श्री दरबार साहिब में माथा टेका और पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने पालकी साहिब को कंधा दिया और सेवा भी की। उन्होंने भंडारी ब्रिज से पैदल मार्च शुरू किया जो हॉल बाजार से होते हुए जलियांवाला बाग में समाप्त हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, राज्यसभा सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी, सुनील जाखड़, प्रमुख सचिव विवेक प्रताप सिंह, पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जिला उपायुक्त साक्षी साहनी, गुरमीत सिंह राणा सोढी, और अन्य गणमान्य उपस्थित थे। rns

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *