जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए वीभत्स नरसंहार के विरोध में गुरुवार,24 अप्रैल 2025 को कानपुर उद्योग व्यापार मंडल ने कानपुर बंद का आग्रह एवं आह्वाहन शहर के सभी सम्मानित क्षेत्रीय बाजार संगठन एवं व्यापारी बंधुओ से किया।
पहलगाम में अपनी जान गवाने वाले कानपुर के लाल सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी जी के दाह संस्कार तक एवं सभी दिवंगत आत्माओं के लिए *अपराह्न 2 बजे तक अपने-अपने बाजारों में प्रतिष्ठान बंद करके इस घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने का निवेदन आग्रह किया।
आचार्य नगर स्थित व्यापार मंडल कार्यालय में हुई व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा जी एवं कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील बजाज एवं जिला महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से बताया कि शहर के अनेकों बाजार इकाइयां ने इस दुख की घड़ी में अपना समर्थन दे दिया है, हम सभी पीड़ित परिवारों के साथ है!
राकेश सिंह ,रामेश्वर गुप्ता, सरताज अहमद , विनय अरोड़ा,दीपक सिंह, राजेश गुप्ता महेंद्र गुप्ता, संतोष शर्मा, अनिरुद्ध सेंगर,अंकित मिश्रा, मंशू वैश्य आदि लोग मौजूद रहे!