मेट्रो रूट का निरीक्षण करने के साथ सीएसए में अफसरों संग हुई बैठक
19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी -मुख्य सचिव
आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’ /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। 24 अप्रैल को कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर गुरूवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार तैयारियों का जायजा लिया , लखनऊ से हेलीकॉप्टर से कानपुर आए मुख्य सचिव और डीजीपी सीएसए में आने के बाद सीधे नयागंज मेट्रो स्टेशन पहुंचे,, यहां पर यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी सुशील कुमार के साथ उन्होंने अंडरग्राउंड रूट को लेकर चर्चा की,इसके बाद नयागंज से मेट्रो में बैठकर दोनों अफसरों ने स्थानीय अफसरों और मेट्रो के एमडी के साथ गीतानगर मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की

यहां पर पीएम के रूट को लेकर भी अफसरों के बीच मंथन हुआ , इसके बाद सीएसए में स्थानीय अफसरों के साथ बैठक की इस बैठक में मेट्रो से लेकर पनकी और घाटमपुर पॉवर प्लांट के बारे में जानकारी दी गई , इन योजनाओं में अब तक क्या क्या हुआ इसके बारे में भी बताया गया , पीएम के दौरे को लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी खासा फोकस किया गया , खासतौर पर अंडरग्राउंड रूट से निकलने के बाद जब मेट्रो ऐलीवेटेड रूट पर आती है तो वहां पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने को लेकर भी मंथन हुआ. मुख्य सचिव ने बताया कि पीएम मोदी कानपुर में 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास करेंगे. वहीं डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान अभेद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. गर्मी को देखते हुए खास इंतजाम किए जाएंगे
