चकेरी एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, सिरफिरा अरेस्ट, बोला सिक्स सेंस था मेरा
आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। कानपुर में चकेरी एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा- चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड होने वाले 72 सीटर विमान में बम है। चंद मिनट में ही विमान में ब्लास्ट हो जाएगा। इससे एयरपोर्ट अथॉरिटी में खलबली मच गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना चकेरी पुलिस को दी। पुलिस ने सर्विलासं की मदद से धमकी देने वाले को दो घंटे में अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया, मैंने सिक्स सेंस के कारण ऐसा किया है। मेरी अंतरात्मा ने ऐसा करने को कहा था।

कर्मी ने जब फोन करने वाले से जानकारी करनी चाहिए तो उसने फोन काट दिया। आरोपी से कुल 1 मिनट 12 सेकेंड बात हुई। सत्येंद्र सिंह ने इसकी सूचना अफसरों को दी। धमकी की बात पता चलते ही अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पुलिस को सूचना करने के साथ ही अपने स्तर से जांच पड़ताल शुरू कर दी। उधर मामले की जानकारी मिलते ही चकेरी थाने की पुलिस अलर्ट हो गई। उधर एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस फोर्स ने चेकिंग शुरू की। इसके साथ ही धमकी देने वाले के नंबर को सर्विलांस पर लेकर आरोपी की तलाश शुरू की। चकेरी पुलिस ने 2 घंटे में धमकी देने वाले नौबस्ता के यशोदा नगर निवासी मोहित सिंह को अरेस्ट कर लिया। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी श्री सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया, आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। उसने प्रैंक किया था। उससे पूछताछ की जा रही है। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने फोन अपनी अंतरात्मा के कहने पर किया था। जैसा उसकी अंतरात्मा ने कहा, वैसा ही उसने किया।