स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं खराब देख भड़के प्रभारी मंत्री।

सचिन कटियार\पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 मंत्री/ प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम मंत्री जी द्वारा 04 दिव्यागजनों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट की गयी व निर्देशित किया कि जनपद में एल्मकों का कैम्प लगाकर उपकरणों का वितरण कराया जाय, तत्पश्चात मा0 मंत्री द्वारा 10 विद्यार्थियों को टैबलट वितरित कियें गये, इसके बाद कृषि विभाग के सौजन्य से 03 किसानों कों मृदा परीक्षण प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये ।
समीक्षा में प्रभारी मंत्री द्वारा विगत समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गयी, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह द्वारा पूछा गया कि बाढ़ की कटी तीसराम की मैड़या की सड़क बनी है या नहीं, इसपर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि 234 लाख का स्टीमेट बनकर कार्ययोजना में गया है स्वीकृत होते ही सड़क निर्माण शुरू करा दिया जायेगा, मा0 मंत्री द्वारा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण से पूछा गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत खराब हुयी सड़को व गलियों का रीस्टोरेशन कब तक पूर्ण होगा, अधिशाषी अभियन्ता द्वारा बताया गया कि सभी गलियों सही होने में 06 माह का समय लगेगा, जनपद में 21 हजार कनेक्शन होने शेष है मा0 मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि मोटरेविल हुयी सड़को की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाय, गृह विद्युत सब स्टेशनों से हटाये गये कर्मारियों की सूची भी उपलब्ध करायी जायें, बैठक में प्रभारी मंत्री को अधिकारियों द्वारा बताया गया कि दिये गये निर्देशों के क्रम में न्यामतपुर ठकुरान का विद्युत फीडर बदल दिया गया है, कृषि विभाग द्वारा स्थापित कराये गये सोलर पम्पों की जांच हो गयी है, एक छोड़कर सभी पम्प 7.5 हॉर्सपावर के पाये गये एक कम पावर पम्प को बदल दिया गया है प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष में 02 बार मृदा परीक्षण कराया जाये जिन किसानों के खेत का मृदा परीक्षण हुआ है उसकी क्रास चेकिंग कराई जाये ।बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि आरक्षित भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का अभियान चलाया जाये, धारा 67 की कार्यवाही में तेजी लायी जाये, मुक्त कराई गयी भूमि को गौशालाओं से सम्बद्ध किया जाये, अवंतीबाई लोधी व महाराणा प्रताप की मूर्ति के लिए स्थान चयन कर पैडस्टल बनाये जाये।
बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि जो अधिकारी सही कार्य नहीं कर रहे है उनकों नोटिस दिया जाये, व अच्छा कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाये।
जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में फार्मर रजिस्ट्री के लिए अभियान चलाया जा रहा है हर गांव में एक कर्मचारी तैनात किय़ा गया है ,मुख्य़मंत्री स्वरोजगार योजना में जनपद की स्थिति अच्छी है सांसद द्वारा शमशान घाट से पंचालघाट पुल तक स़ड़क बनबाने की मांग की गई व जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति की शिकयत की गई व कहा गया कि लोहिया अस्पताल की दशा बहुत खराब है जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा नराजागी जताई गयी व सी0एम0एस0 (लोहिया पुरूष) के बैठक में उपस्थित न होने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये, बैठक में सांसद मुकेश राजपूत द्वारा ग्रामों की सफाई न होने व पंचालघाट पर गंगा कि किनारों पर गंदगी का प्रकरण उठाया गया वही अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने कहा सफाई कर्मीयो जगह दूसरो लोग कार्य कर रहे है जिस पर प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि सफाई कर्मीयो का परिचय पत्र अनिवार्य किया जाये व अधिकारियों की जनपद स्तर पर टीम गठित कर प्रत्येक अधिकारी को पांच-पांच ग्रामों के निरीक्षण के लिये निर्देशित किया जाये ।
उन्होंने यह भी कहा कि हमें हर तरह से जनपद को नंबर 01 बनाना है, जनपद की जो योजनायें शासन स्तर पर लंबित है उनको स्वीकृत कराया जायेगा व निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी योजानाओं में गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये, योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र व्यक्तियों को मिले, भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण का निर्माण हो, इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है।
इस अवसर विधायक अमृतपुर, विधायक भोजपुर, कायमगंज विधायक डॉ सुरभि , जिला अध्यक्ष भाजपा, पुलिस अधीक्षक आरती सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *