सुधांशु एवं सुमित के खेल से केडीएमए बना विजेता

जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं नेशनल क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण किकेट प्रतियोगिता फॉर ‘वी-गार्ड द्राफी’ में आज कानपुर साउथ मैदान पर खेले गये फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार है :-

  1. रोवर्स क्लब :- 6 विकेट पर 185 रन 20 ओवरो में ।अभिषेक यादव -31, सार्थक लोहिया 23, स्वर टण्डन-22, आदेश कुमार-21 एवं सत्यम पाण्डे-73 रन नाबाद, अभिषेक तोमर 37 रन पर 2 विकेट ।

केडीएमए : 2 विकेट पर 187 रन 18 ओवरो में । सुधांशु चौरसिया 90 नाबाद एवं सुमित राठौर- 85 रन नाबाद, आकिब अब्बासी 47 रन पर 2 विकेट

परिणाम केडीएमए 8 विकेट से विजयी

फाइनल मैच के उपरान्त मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने विजेता तथा उपविजेता टोम को ट्राफी एवं नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सुमित राठौर केडीएमए सत्यम पाण्डे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज एवं चतुर्मुखी खिलाड़ी को वी-गार्ड के प्रबन्धक रजेश वर्मा ने प्रदान किये। मैन ऑफ दि मैच का पुरूस्कार आरएसपीएल के महाप्रबन्धक राजेश मिश्रा ने प्रदान किया जबकि प्रतियोगिता के निर्णायको एवं स्कोरर्स को श्री मती संगीता धर्मपत्नी सुरेन्द्र यादव ने प्रदान किये। मुख्य अतिथि का स्वागत पीएस नेगी ने किया। मंच का संचालन दिनेश कटियार ने किया एवं अन्त में धन्यवाद केसीए सचिव कौशल कुमार सिंह ने दिया। इस अवसर पर केसीए अध्यक्ष एसएनसिंह, संयुक्त सचिव सौरभ गुप्ता, संजय तिवारी, अशेक सिंह, अमरनाथ यादव, धनंजय मिश्रा, रामकिशोर, अनिल पाल, रिषभ डोनवाल एवं ब्रजेश मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *