आशुतोष मिश्र ‘रूद्र’/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।कानपुर में 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुये उनके रूट को चमकाया जा रहा है। शनिवार दोपहर को अचानक फटी पाइप लाइन से करोड़ों लीटर पानी सड़कों पर बह निकला। सड़क नहर में तब्दील हो गई। आसपास के घरों में पानी घुस गया। स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पानी करीब 1 किमी दूर वीआईपी रोड तक आ गया।

बेनाझाबर स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को सप्लाई करने वाली पाइप लाइन अचानक फट गई। पाइप लाइन फटने से पंपिंग स्टेशन से पानी की ऐसी धारा बही कि बाहर बनी सड़क पूरी तरह से नहर में तब्दील हो गई। वॉटर लाइन फटने से बाहर बस्ती के कई घरों के अंदर तक पानी घुस गया। इससे आसपास के लोगों में भी अफरातफरी मच गई। यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों ने किसी तरह वॉटर सप्लाई को रोककर जलकल विभाग के अफसरों को इसकी सूचना दी।

जलकल जीएम ने बताया कि पंपिग स्टेशन से दो लाइनें बेनाझाबर स्थित जलकल मुख्यालय में जाती हैं। इसमें 1200 एमएम की एक लाइन अचानक फट गई, जिसकी वजह से यहां पर हर सड़क नहर जैसी नजर आने लगी, जलकल विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि वॉटर सप्लाई को रोक दिया गया है, दो लाइनें होने की वजह से वॉटर सप्लाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा।