जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। महामना मालवीय मिशन की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खन्ना ने विद्यार्थियों को परीक्षाफल और पुरस्कार वितरित किए ।इस अवसर पर श्रीमती खन्ना ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जा रहा है ।समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा संसद की प्रथम विजेता मुदिता मिश्रा ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए टिप्स दिए ।मुदिता ने कहा कि बिना डरे हमें परीक्षाएं देनी चाहिए। परीक्षा के पहले तैयारी पूरी करनी चाहिए परंतु घबराना नहीं चाहिए ।पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में सम्मिलित होना चाहिए। उन्होंने कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। समारोह का संयोजन श्रीमती रूबी जायसवाल एवं संचालन श्रीमती गायत्री प्रजापति ने कियापुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में नेत्रा मिश्रा कार्तिक दिवाकर धैर्य मिश्रा पियूष दिवाकर तन्वी शुक्ला रमन कुमार वंश कुमार चंदन कुमार आरव कुमार अनन्या रिया शर्मा ध्रुव कश्यप अंशुमान गौतम पीयूष दिवाकर कार्तिक वर्मा आदि प्रमुख थे।
सीएनसी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया
