जगनायक प्रधान/पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर।संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का आयोजन सीएनसी स्कूल में धूमधाम के साथ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा संसद की प्रथम विजेता मुदिता मिश्रा ने डॉक्टर अंबेडकर की शिक्षा का विस्तार से वर्णन करते हुए बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।

मुदिता ने कहा कि अभाव के बावजूद उन्होंने उच्च शिक्षा प्राप्त की। वह भारतीय संविधान के निर्माता थे ।समाज में ऊंच- नीच को समाप्त करने के लिए उन्होंने संघर्ष किया ।वह समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे ।उनके अधूरे कामों को हमें पूरा करना है।जयंती समारोह का संयोजन श्रीमती गायत्री प्रजापति एवं संचालन रूबी जायसवाल ने किया। इस अवसर पर आयुषी वर्मा कार्तिक दिवाकर आयुष वर्मा जया वर्मा नंदिनी दिव्या शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये।