संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। कोतवाली अंतर्गत अल्प का पुरवा में मुर्गी फार्म पर दलित युवक का निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या का कारण पुरानी रंजिश सामने आया है। सोमवार की शाम करीब छः बजे शिवम कुमार कोरी पुत्र छोटेलाल कोरी निवासी अल्प का पुरवा मजरे कल्याणपुर का शव गांव के ही रितेश सिंह के मुर्गी फार्म पर पाया गया था जहां पर कुछ बदमाशो ने बांके के वार करके निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक के पिता छोटेलाल ने बताया कि गांव से 200 मीटर की दूरी पर रितेश सिंह के मुर्गी फार्म पर गांव के ही मान सिंह पुत्र भुलई सिंह और व विकास यादव उर्फ सूरज पुत्र बिहारी लाल तथा दो अज्ञात ने मेरे बेटे को धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मृतक का गला, हाथ के अंगुलियों और गाल पर बांके से किए प्रहार के निशान थे।शरीर पर लगभग आधा दर्जन अधिक चोट के निशान थे। सूचना पर मय फोर्स के साथ एसपी अर्पणा रजत कौशिक और एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच जायजा लिया। युवक की हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहोल बना हुआ है। गांव के कई थाने की पुलिस बल तैनात है। मृतक के दो भाई और चार बहन है। जिसमे से मृतक भाईयो में बड़ा भाई था। मृतक का एक वर्ष पहले शादी हुई थी। सोमवार को मृतक की शादी की सालगिरह था। मृतक की पत्नी माधुरी का रोते रोते बेहोश हो जा रही है। एक वर्ष में ही सुहाग उजड़ गया। मृतक की मां विमला देवी का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है। मृतक मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का रोजी रोटी का खर्च चलता था। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पीड़ित परिवार से मुलाकात किया।
Related Posts
कैसरगंज कोतवाल ने आठ चौकीदारों को वितरित किए साइकिल
सिराज अली कादरी पारदर्शी विकास न्यूज कैसरगंज,बहराइच। कोतवाल सुरेंद्र कुमार शर्मा ने थाना में तैनात आठ चौकीदारों को साइकिल वितरित…

घटिया नाला निर्माण की जिलाधिकारी से शिकायत।
सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर मोहल्ला नेकपुर की रहने वाली नीलम…
सनातन संस्कार धाम में राम नवमी के उपलक्ष्य में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी/ पारदर्शी विकास न्यूज़ वृन्दावन।आनन्द वाटिका क्षेत्र स्थित सनातन संस्कार धाम में राम नवमी के उपलक्ष्य में मर्यादा…