गौरव सिंह चौहान / पारदर्शी विकास न्यूज़ अतर्रा/बांदा। भयै प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी की स्तुति के साथ जहां कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में ढोलक मंदिरों की थाप पर साधु संतों ने जन्मोत्सव मनाया वही नमो राघवाय समिति द्वारा कस्बे में भाव शोभा यात्रा निकल गई जिसमें समूचे नगर में डीजे के भक्ति गीत में श्रद्धालु रखते हुए भारत का बच्चा-बच्चा जय जय श्री राम बोलेगा पर नाचते रहे। शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों ने किया स्वागत। नगर में घर-घर हुआ जन्मोत्सव।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव पर कस्बे में भक्ति की बाजार बाटी अच्छी दोपहर के 12 बसे ही जहां कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम में भगवान की स्तुति के साथ ढोलक मंजीरे की थाप पर साधु संत व नगर के लोगों ने जन्मोत्सव मना कर ईश्वर के प्रति लोगों ने अनुराग प्रकट किया इस दौरान महिलाओं ने सोरठा गीत गया महंत पुरुषोत्तम दास उर्फ मुन्ना भैया ने जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण किया इसी प्रकार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नमो राघवाय समिति के संयोजक ध्रुव उपाध्याय की टीम द्वारा भव्य शोभा यात्रा गौरा बाबा से निकली गई जिसमें नगर में जगह-जगह शोभा यात्रा का भव्य स्वागत नगर वासियों द्वारा किया गया सुरक्षा व्यवस्था में यूपी जिला अधिकारी राहुल द्विवेदी क्षेत्र अधिकारी प्रवीण कुमार यादव कस्बा इंचार्ज प्रेमपाल सब इंस्पेक्टर शिव मिलन सिंह बालमुकुंद शुक्ला सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।