जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। पत्रकार वार्ता में सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने कहा कि जिस तरह से रामनवमी को राम जन्मोत्सव की, कृष्ण जन्माष्टमी को भगवान कृष्ण जन्मोत्सव की छुट्टी रहती है, उसी प्रकार अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव का सार्वजनिक अवकाश घोषित होना चाहिए ।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉ दिवाकर मिश्र ने कहा कि जिस तरह अनुसूचित और पिछड़ी जाति के लिए आयोग का गठन किया गया है, उसी प्रकार सवर्ण आयोग का गठन किया जाए।प्रांतीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र द्विवेदी ने कहा कि अनुसूचित और पिछड़ी जाति की तरह सवर्ण जाति के विद्यार्थियों को भी शुल्क प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की जाए।
पत्रकार वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष वरुण मिश्रा महामंत्री ओम नारायण त्रिपाठी एवं उपाध्यक्ष असीम बाजपेई उपस्थित थे।