सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l सरदार पटेल युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम की हृदय विदारक घटना से पूरे समूचे राष्ट्र में शोक की लहर है इस कायरता पूर्ण कृत्य से सभी स्तब्ध हैं हर कोई दुःखी है, हर हिंदुस्तानी के मन में आक्रोश है निहत्थे मासूम पर्यटकों पर आतंकी दरिंदों द्वारा धर्म पूछकर बरपाया गया कहर हर हिंदुस्तानी की आत्मा को झकझोर गया है l

उन मारे गए निर्दोष जिंदगियों की आत्मा को श्रद्धांजलि देने और हिंदू धर्म एवं देश की अखंडता पर इस कायरता पूर्ण हमले का रोष व्यक्त करने के लिए सरदार पटेल युवा वाहिनी के द्वारा फर्रुखाबाद स्थित स्वराज कुटीर पर एकत्रित होकर सर्व समाज के हिन्दू भाइयों के साथ जन आक्रोश रैली में प्रतिभाग किया और जन आक्रोश के माध्यम से सरकार से मांग की कि समूचे भारत में हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित हो और पहलगाम की घटना में शामिल हर एक दरिंदे को ढूंढ ढूंढ कर मौत के घाट उतारा जाए,
ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए सरकार आम जनमानस की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए l इस अवसर पर शशांक कटियार, विजय कटियार,शिवम पटेल सहित सैकड़ो हिन्दू शामिल हुए l