ब्लाक संसाधन केंद्र पर मासिक बैठक में बी ई ओ ने स्कूल चलो अभियान, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान और विद्यालय विकास योजना की समीक्षा की
Apr 09, 2025
संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी-बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव ने स्कूल चलो अभियान की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अभियान के अन्तर्गत माइक्रो प्लान की जानकारी दी और सभी प्रधानाध्यापकों को 90फीसदी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और अभिभावकों के सहयोग से स्कूल रेडीनेस प्रोग्राम को सफल करने पर जोर दिया। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन पर जोर दिया और विद्यालय के सेवित क्षेत्र में स्थित सभी गांवों के बच्चों और ईंट बच्चों पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चों का सर्वे कर शत प्रतिशत नामांकन के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी स्कूल प्र अ अपने-अपने विद्यालय की विद्यालय विकास योजना तैयार करें और उसे शत प्रतिशत अमल में लाए।
बच्चों को शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए टोंटी युक्त दो दो घड़े रखवाने के निर्देश दिए।यह भी कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनवाएं और सभी बच्चों की लम्बाई और वजन का विवरण स्कूल की दीवारों पर लिखवाएं। नवीन नामांकन के बारे में प्रतिदिन नोडल शिक्षक के माध्यम से ब्लाक संसाधन केंद्र पर सूचना देने और स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिए रैलियों में एस एम सी सदस्यों और अभिभावकों की भागीदारी भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। दिनेश यादव, सलिल मिश्रा, जामवंत मौर्य, अनिल यादव,कम्पोजिट विद्यालय के इं प्र अ संजीव कुमार शिव सिंह,ओम प्रकाश राव, विनोद कुमार गौतम, सुमन सिंह, राजाराम यादव, रेनू सिंह, रेशमा सिंह, संतीश शर्मा, रामबरन, आशुतोष पाण्डेय, बृज भूषण सिंह, अखिलेश सिंह,मो रऊफ,संगम लाल, विजय कुमार मिश्र, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे। rns