सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 41,पुलिस की 36,विकास विभाग की 13,विद्युत विभाग की 17,आपूर्ति विभाग की 06, चिकित्सा की 03 व अन्य विभागों की 20 शिकायते कुल 136 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 14का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिए गए साथ में उन्होंने यह भी कहा कि शिकायत निस्तारण में किसी प्रकार का भेदभाव या लापरवाही ना की जाए अगर ऐसा किया जाता है तो संबंधित अधिकारी का विरुद्ध कार्रवाई करने में देर नहीं की जाएगी l
इस अवसर मा0विधायक कायमगंज,पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डी0एफ0 ओ0,उप जिलाधिकारी कायमगंज , व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।