संजीव भारती/पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी। समाजसेवी राकेश तिवारी ने रविवार को बैंसडा के अग्नि पीड़ित परिवारों को घरेलू उपयोग की आवश्यक सामग्री वितरित की।

कुछ दिन पहले वनवासी टोला बैसड़ा में आग की चपेट में आ जाने से 18 घर जलकर राख हो गए थे । राजेंद्र,रामपाल,अर्जुन आदि के घर में रखी हर सामग्री जलकर राख हो गई थी जिसमें क्षेत्र के समाजसेवियों और लोगों का हाथ मदद की तरफ उठा था । भेंटुआ निवासी समाजसेवी राकेश तिवारी ने भी लोगों को आवश्यक सामग्री वितरित की।

समाजसेवी राकेश तिवारी ने कहा कि मैं हर समय आपके साथ हूं। इस मौके पर एडवोकेट शैलेंद्र कुमार शुक्ल,विजय नारायण शुक्ल, लाल बहादुर शुक्ल,जिला प्रवक्ता,महासचिव युवक कांग्रेस दिवस प्रताप सिंह,कृपाशंकर मिश्रा,आदित्य पांडे आदि लोग मौजूद रहे।