02 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब, आईजीआरएस से संदर्भित प्रकरण के निस्तारण में रुचि न लेने पर हुई कार्रवाई
अजय त्रिपाठी पारदर्शी विकास न्यूज़ बहराइच। आईजीआरएस संदर्भ संख्या 40018025011302 दिनांक 01 मार्च 2025 का सहायक अभियन्ता प्रथम महेश कुमार वर्मा तथा अवर अभियन्ता अनिल चौधरी द्वारा नियत तिथि/निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारण/कार्यवाही न किये जाने के कारण उक्त प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है। जिससे जनपद की रैकिंग प्रभावित हुई। इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए अधि.अभि. लो.नि.वि. निर्माण खण्ड-प्रथम सम्बन्धित अधिकारियों को 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुये प्रकरण उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारियों का होगा।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सन्दर्भ संख्या 92518000010416 दिनांक 14 मार्च 2025 जिसके निस्तारण की अवधि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी। उक्त प्रकरण का सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं.) द्वारा 30 मार्च 2025 को निस्तारण किया गया था, जो जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर पर स्पेशल क्लोज/अनुमोदन प्राप्त हुआ था, परन्तु कार्यालय की कनिष्ठ लिपिक मीनाक्षी अग्रवाल व सफाई कर्मी मिथलेश कुमार मौर्य द्वारा स्पेशल क्लोज़ की कार्यवाही न किये जाने के कारण सम्बन्धित प्रकरण जिलाधिकारी के स्तर पर डिफाल्टर श्रेणी में प्रदर्शित हुआ है। उक्त स्थिति का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ द्वारा सम्बन्धित कार्मिकों के माह मार्च 2025 को वेतन अग्रिम आदेशों तक बाधित करने के साथ-साथ 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये है। साथ ही यह भी कहा गया है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित उत्तरदायी होंगे।