सड़क दुर्घटना तीन युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

हादसे का शिकार हुआ अम्बेडकर मिशन का वर्कर ललित कुमार, गजेहडी में शोक, स्थगित किया गया अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम

संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। मोहनगंज और कमरौली थाना क्षेत्र के तीन युवकों की बीती रात चौबीसी के पास सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। अज्ञात ट्रक ने एक ही बाइक पर सवार युवकों को टक्कर मार दी।
तीनों युवकों की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रविवार 27अप्रैल को गजेहडी में आयोजित डॉ अम्बेडकर जयंती का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

थाना कमरौली क्षेत्र के ग्राम पूरे हैदर अली का पुरवा निवासी बृजेश कुमार (28), थाना मोहनगंज के ग्राम पूरे राम सिंह मजरे बहुआ निवासी अंकित वर्मा (25) और ग्राम धूतशाह मजरे गड़ेहरी निवासी ललित कुमार रावत (18) बीती देर रात हैदरगढ़ क्षेत्र में एक निमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में बृजेश और अंकित कुछ देर तक ललित का इंतजार करते रहे। ललित के आने के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर रात करीब 2 बजे आगे बढ़े ही थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही हैदरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ ले गई। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बाराबंकी भेज दिया है। दुर्घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ललित कुमार सरोज, अम्बेडकर मिशन का कार्यकर्ता था। रविवार 27अप्रैल को गजेहडी में होने वाले अम्बेडकर जयंती समारोह को स्थगित कर दिया गया है। वरिष्ठ बसपा नेता के के आर्य, बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी विजय गौतम, दिनेश गौतम , रमेश कुमार मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष मोहन लाल गौतम आदि पार्टी नेताओं ने दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सभी बसपा नेता शनिवार की शाम मृतक ललित कुमार के घर पर ही मौजूद रहे।

थाना हैदरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। फरार ट्रक व चालक की तलाश जारी है।

शाम छः बजे गांव पहुंचा‌‌ शव, परिवार में कोहराम,देर शाम हुआ अंतिम संस्कार

सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए युवक ललित कुमार का शव शनिवार की शाम लगभग छः बजे गांव पहुंचे। परिवार के लोगों के चीखने, चिल्लाने की आवाजें‌ सुन लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे थे। युवक के परिवार के लोगों के करुणक्रंदन से गजेहडी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक के घर शोक संवेदना को लोगों की भीड़ बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *