संविदा कर्मचारियों की यथावत तैनाती की मांग

गौरव सिंह चौहान/पारदर्शी विकास न्यूज़ बांदा। विद्युत कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खण्ड बांदा को ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मचारियों की यथावत तैनाकी किये जाने जाने की मांग की है। मुख्य अभियंता को भेजे पत्र में उन्होंने बताया है कि जनपद हमीपरु में वर्ष 2024-25 में कुशल श्रमिक 144, अकुशल 288 एवं परिचालक 99 तैनात थे। लेकिन 1 मार्च 25 को जनपद हमीरपुर में कार्यदायी संस्था मेसर्स बाबी इलेक्ट्रिकल ने कंपनी के अनुबंध के अनुसार संविदा कर्मचारियां की संख्या को घटाकर 399 कर दिया गया है। जिसमें 66 परिचालकों को कम कर दिया गया है। उन्होंने मुख्य अभियंता से जनपद हमीरपुर में पूर्व भांति 531 संविदा कर्मचारी तैनात किये जाने की मांग की है। इसके अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारियेां को बड़ी तादाद में हटाया जा रहा हैं यह सही नहीं है। वहीं उन्होंने मुख्य अभियंता पर न मिलने का भी आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *