श्री राम जानकी मंदिर में हुआ रामायण कथा

नवी अहमद पारदर्शी विकास न्यूज रुपईडीहा, बहराइच । रविवार को राम नवमी के दिन स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर में श्री राम चरित मानस का पाठ हुआ। यहां रिंकू अवस्थी ने अपने सहयोगियों के साथ राम चरित मानस का पाठ किया। ठीक 12 बजे मंदिर में श्री राम जन्मोत्सव मनाया गया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

बाल स्वरूप हनुमान मंदिर पर महंत जानकी दास के नेतृत्व में लगभग आधा दर्जन साधु संत प्रतिपदा से श्री राम नाम संकीर्तन रात दिन करते आ रहे थे। श्री राम जन्मोत्सव के दिन खंड राम नाम का समापन हो गया। सोरहिया स्थित चौरी कुटिया नामक देवी के स्थान पर भारत नेपाल के सैकड़ों आबाल वृद्ध परिसर की परिक्रमा कर रहे थे। वेदियों पर हवन होते रहे। यहां राम चन्द्र, रवि व काजल लोगों को श्रद्धा अनुसार प्रसाद वितरित कर रहे थे। यहां रुपईडीहा, सोरहिया, वीरपुर, कलवारी, बसभरिया, दुर्गापुर, पंडितपुरवा, जिगरिया, गंगापुर, गोकुलपुर, करीम गांव, नेपालगंज, कालाबंजर, भंगोटना व चौधरी पुरवा आदि पचासों गांव के श्रद्धालु माता की आराधना करते देखे गए। रुपईडीहा निवासी ऋषभ कौशल के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक महिलाएं योगदान करती देखीं गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुन्ना लाल वर्मा, बुद्धि सागर साहू, राजू, बुद्धि लाल गुप्ता, विनोद कौशल, अवधेश वर्मा, कंधई लाल वर्मा व गोविन्द गुप्ता सहित लगभग एक दर्जन हजारों श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित करते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *