जल ही जीवन,जल की बर्बादी रोकने,जल बचाएं जीवन बचाएं,
कम हो रहा धरती में जल का भंडार,कई देशों में बढ़ा है जल संकट
संजीव भारती /पारदर्शी विकास न्यूज़अमेठी। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने शनिवार को अधिशासी अभियंता इंजीनियर अनिल कुमार राव के साथ जल जीवन मिशन के अन्तर्गत सोंगरा ग्रामीण पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग तीन घंटे तक सभी पुरवों में जल वितरण प्रणाली और जल कनेक्शन के निरीक्षण के बाद उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया।सोंगरा ग्रामीण पेयजल योजना के अन्तर्गत ओवरहेड टैंक से जलापूर्ति की जा रही है। यहां 432के प्रस्तावित लक्ष्य के सापेक्ष 478जल कनेक्शन हुए हैं।

सभी घरों तक पानी की टोंटियों का निर्माण हो चुका है। विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन तक जलापूर्ति की व्यवस्था की गई है।वर्तमान में चल रही जलापूर्ति से गांव के लोग संतुष्ट हैं।