सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने ग्राम पंचायत महिलई में ग्राम वासियों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर सरकार की उपलब्धियो पर चर्चा की।
मेजर सुनील द्विवेदी ने कहा कि विकासखंड बढपुर की प्रत्येक ग्राम पंचायत के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में है।

इसके लिए समस्त ग्राम पंचायत में पानी की टंकी की स्थापना कराई जा रही है। साथ ही खराब टंकियो की मरम्मत का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा सरकार आवास और शौचालय के लिए सर्वे करा रही है ताकि पात्र लाभार्थियों को उनका हक दिया जा सके। उन्होंने ग्राम वासियों की पुलिया एवं मार्ग निर्माण की मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा हमारी सरकार लाभार्थियों के खाते में सीधे पैसा भेज रही है जिससे भ्रष्टाचार पर रोक लगी है।
बैठक के पश्चात सदर विधायक ने घर-घर जाकर लोगों को सरकार की उपलब्धियो एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों से संबंधित पत्रक वितरित किया। उन्होंने ग्राम वासियों से अपील की की सभी लोग आपसी विवादों का निपटारा सभी की सहमति से गांव में ही करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा विकासखंड की दो ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल सरकार द्वारा लगाई जा रही है। उसमें भी आप लोग सहभागिता कर अपने सुझाव दें और अपनी समस्या का निराकरण संबंधित विभागों से करवाये।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान बाँके लाल वर्मा एवं संचालन भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष राजपूत ने किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र राजपूत, आशीष मिश्र, सर्वेश राजपूत, धर्मवीर राजपूत एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।