संजय श्रीवास्तव पारदर्शी विकास न्यूज़ जरवल, बहराइच। सोमवार को विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बिराहिमपुर क्षेत्र में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बिराहिमपुर में शिक्षकों व छात्रों की जुगलबंदी से स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में इसके साथ ही परीक्षाफल वितरण, शारदा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान फखरुद्दीन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने विविध मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को रिपोर्ट कार्ड व उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पढ़ाई-लिखाई का महत्व बताया:
कार्यक्रम में मौजूद लोगो को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्कूल के सभी छात्र मन लगाकर पढ़ें। जिससे विद्यालय, क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन हो। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष ने कहा कि हमारे स्कूल के बच्चे निश्चित रूप से बहुत आगे बढ़ेगे और अपने समाज का नाम रोशन करेंगे। प्रधानाध्यापक संकुल प्रभारी बिराहिमपुर अब्दुल सलाम ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्कूत के प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने गांव के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आराधना शुक्ला ने किया। इस अवसर पर गुरू प्रसाद मिश्र, नीतेंद्र लाक्षाकार, राजकुमार यादव, दीपिका, मो० मुब्ससिर, मुईनुद्दीन, मसीहुद्दीन, अभिषेक श्रीवास्तव, विवेक अवस्थी, गौरव मिश्र, नवीन यादव, धीरेंद्र सिंह, सहित भारी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।