जगनायक प्रधान /पारदर्शी विकास न्यूज़ कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की।बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनिल दीक्षित ने कहा कि एक राष्ट् एक चुनाव के लिए युवा मोर्चा युवाओं के बीच जाकर जनजागरण का कार्य करे ।युवा मोर्चा महाविद्यालयों,में जाकर युवाओं से वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा करे कि भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में वन नेशन वन इलेक्शन की क्या भूमिका होगी। युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवांग मिश्रा 27 अप्रैल को हज़ारों युवाओं के साथ वन नेशन वन इलेक्शन के जनसमर्थन के लिए एक विशाल यात्रा निकालेगे। जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि युवाओं के जागरण के लिए युवा मोर्चा ने कल्याणपुर विधानसभा का संयोजक सोनू राठौर को, गोविंद नगर विधानसभा का अमित सिंह को, आर्य नगर विधानसभा का रामजी गुप्ता को व सीसामाऊ विधानसभा का संयोजक हर्षित श्रीवास्तव लाला को बनाया है। बैठक में प्रमुख रूप से उमेश निगम,शिवांग मिश्रा,अभिनव दीक्षित,हर्षित श्रीवास्तव लाला,रामजी गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह परिहार,अमित सिंह,सोनू राठौर आदि उपस्थिति थे
वन नेशन वन इलेक्शन अभियान को लेकर भाजपा युवा मोर्चा को युवाओं के बीच जनजागरण की कमान सौंपी
