सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l फर्रुखाबाद डिपो की लखनऊ से फर्रुखाबाद आ रही रोडवेज की बस के अंदर का इंजन के ऊपर का बोनट छतिग्रस्त होने से एक यात्री बस के इंजन की चपेट में आते आते बच गया। जिससे एक बड़ा हादसा तो टल गया लेकिन यात्री के चोट आ गई।

लखनऊ से फर्रुखाबाद आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस दुबग्गा तिराए पर जैसे ही पहुंची वैसे ही उसका इंजन के ऊपर का बोनट छतिग्रस्त हो गया जिससे एक यात्री राहुल दीक्षित निवासी जेएनवी रोड फतेहगढ़ फर्रुखाबाद उसकी चपेट में आते-आते बच गया हालांकि बड़ा हादसा होने से तो टल गया लेकिन राहुल दीक्षित के शरीर पर चोटे आ गई।
यहीं पर बस खराब भी हो गई और रुक गई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा यात्रियों द्वारा आरएम को फोन किए जाने पर उन्होंने ने इस और कोई खास तवज्जो नहीं दिया। ड्राइवर से बात करने पर उसने बताया कि आरएम ने शीघ्र ही एक बस सही करने के लिए मैकेनिक भेजने की बात कही है। जिसमें दो से तीन घंटे तक लगा सकते हैं। गौरतलब है कि बस कंडक्टर द्वारा यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट करने का भी कोई व्यवस्था न किए जाने से परेशान यात्री अपने-अपने निजी खर्चे से दूसरी बस में किराया देकर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास देर शाम तक करते रहे।