रामनवमी शोभा यात्रा के संबंध में संपन्न हुई बैठक।

सचिन कटियार/पारदर्शी विकास न्यूज़ फर्रुखाबाद l रेलवे रोड स्थित एक होटल में श्री राम विधिक कला केंद्र की बैठक संपन्न हुई बैठक में 6 अप्रैल को निकालने वाली रामनवमी शोभा यात्रा के संबंध में चर्चा की गई जिसमें संस्थापक निदेशक विजय दुबे उर्फ मटर लाल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन शनिवार 5 अप्रैल को हवन पूजन व रामरथ का पूजन होगा 6 अप्रैल को 12:00 बजे भगवान का अभिषेक व आरती का कार्यक्रम रखा गया है शाम 6 बजे भव्य शोभा यात्रा सरस्वती भवन से चौक, नेहरू रोड ,घूमने होते हुए सुटहहट्टी मार्ग से साहबगंज चौराहे, नाल मछरेहटा से सरस्वती भवन पर आकर संपन्न होगी l उसके बाद सीताराम रसोई प्रसाद भंडारण का आयोजन किया गया है 7 अप्रैल को भजन संध्या का कार्यक्रम सरस्वती भवन में शाम 7:00 बजे से शुरू हो जाएगा उसी में सभी राम भक्तों का सम्मान समारोह कार्यक्रम भी रखा गया है इसके बाद रात्रि 10 बजे आरती संपन्न होगी यात्रा में प्रभु श्री राम की झांकी विशाल रथ के साथ निकाली जाएगी जिसमें चारों भाई विराजमान होंगे पीछे मां दुर्गा की झांकी विशाल रूप में निकाली जाएगी l रंगीली लाइट एवं रामध्वनि करते हुए डीजे व शहर का विशाल प्रेमी बैंड चलेगा जिसमें भगवान राम के भजन बजेंगे l बैठक का संचालन आदित्य दीक्षित ने किया बैठक में मौजूद हिंदू महासभा के युवा अध्यक्ष विमलेश मिश्रा सौरव मिश्रा ने कहा यात्रा मार्ग पर झूलते व जर्जर तारों के लिए विद्युत विभाग से मिलकर उनको हटाया जाएगा जिससे यात्रा को निकालने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो वही आनंद प्रकाश गुप्ता मुन्ना ने व दीपक मिश्रा ने कहा शहर मे आवारा जानवरों को नगर पालिका द्वारा पकड़वाया जाए l वही श्री राम विधि कला केंद्र के अध्यक्ष संदीप दीक्षित ने कहा यात्रा में सभी सनातनियों भारी संख्या में पहुंचकर अपने सनातन की एकता को मजबूत करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *