संजीव भारती\पारदर्शी विकास न्यूज़ अमेठी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले में विरोध में राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन और शांति मार्च के आयोजन जारी है। रविवार को आजाद समाज पार्टी,भीम आर्मी और आम नागरिक सुरक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर आतंकी हमले में मौत के शिकार हुए पर्यटकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिश्चंद्र कोरी और आम नागरिक सुरक्षा सेना के संयोजक शमशेर बौद्ध ने किया। हरिश्चंद्र कोरी ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला केंद्र और राज्य सरकार की सुरक्षा एजेंसियों की चूक से हुआ है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और सीमा पर आतंकी संगठनों की गतिविधियों के विरुद्ध पूरा देश एकजुट है।देश की जनता केंद्र सरकार से मुंहतोड़ जवाब चाहती है। अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष उदय राज राव, बच्चा राम वर्मा, फूल चंद बौद्ध, सुरेन्द्र बौद्ध, हेमराज आदि मौजूद रहे।
राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन
